अर्जेटीना में बम की धमकी के कारण दो घंटे रुका फुटबॉल मैच
अर्जेंटीना की प्रथम श्रेणी फुटबॉल में क्लब रिवर प्लेट और हुराकन के बीच होने वाला मैच बम की धमकी के कारण दो घंटे देरी से शुरू हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-29 18:13 GMT
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना की प्रथम श्रेणी फुटबॉल में क्लब रिवर प्लेट और हुराकन के बीच होने वाला मैच बम की धमकी के कारण दो घंटे देरी से शुरू हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से रविवार को बताया कि एक टेलीफोन कॉल से धमकी मिलने के बाद ब्यूनस आयर्स में स्थित टोमस डुको स्टेडियम को शाम 7.15 बजे शुरू होने वाले मैच से करीब एक घंटे पहले खाली करा दिया गया।
अधिकारियों ने मैच शुरू करने से पहले करीब दो घंटों तक परिसर में छानबीन की।
रिवर प्लेट ने ट्वीटर पर लिखा, "हुरकान के स्टेडियम ने हरी झंडी दे दी..आखिरकार मैच अब रात 9.10 बजे शुरू होगा।"
यह मैच अर्जेंटनी की प्रथम श्रेणी फुटबॉल लीग सुपरलीगा का 13वें दौर का मैच था।