खाद्य मंत्री ने उत्तर-पूर्वी जिले में औचक दौरा

तीन राशन दफ्तर तथा पांच राशन दुकानों पर दिखी भारी अनियमितताएं, अधिकारी नदारद;

Update: 2017-11-24 00:14 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में खाद्य विभाग में सुधार जमीन पर नजर नहीं आ रहे यह एक बार फिर तब सामने आया जब दिल्ली के खाद््य एवं आपूर्ति मंत्री, इमरान हुसैन आज रोहताशनगर, सीलमपुर तथा बाबरपुर क्षेत्रों में स्थित तीन राशन दफ्तरों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। सीमापुरी में स्थित पांच राशन की दुकानों का भी विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार राशन कार्डधारको को राशन वितरित करने को जांच के लिए औचक निरीक्षण किया । और रोहताशनगर, सीलमपुर एवं बाबरपुर स्थित राशन दफ्तरों के निरीक्षण के दौरान सर्कल के एफ.एसओ एवं एफ.एसआई नहीं मिले।

        सर्कल की साफ-सफाई न के बराबर दिखी तो वहीं सर्कल दफ्तर में चारों तरफ  गन्दगी के ढेर थे। राशन दफ्तर सीलमपुर एवं बाबरपुर के अन्दर बहुत सारे राशन कार्ड जो कि कार्ड धारकों को भेजे गये थे परन्तु विभिन्न कारणों से वापिस आ गये वह भी राशन दफ्तर में मिले। मत्री ने आयुक्त, खाद््य एवं सम्भरण विभाग को निर्देश दिया कि वह इस मामले में जल्द से जल्द उचित जांच करें।

श्री हुसैन ने सीमापुरी में पांच राशन की दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें से एक दुकान बन्द मिली तो उन्होंने दुकान को सील करने का आदेश दिया और चार अन्य दुकानों पर कई कमियां मिली। इसमें सूचनापट गायब था, वांछित सूचनाओं का सूचनापटल पर नहीं थी, खाद्य सामग्री की उपलब्धता उसकी मात्रा और प्रकार, राशनकार्ड धारकों की कुल संख्या भी नहीं थी।

         विभाग द्वारा सभी दुकानों का खुलने का समय सुबह 9 बजे से 1 बजे तक दिन में एवं  3 बजे से 7 बजे तक शाम को साथ में एक सप्ताहिक अवकाश भी रहेगा परन्तु एक राशन की दुकान बिना साप्ताहिक अवकाश विभाग द्वारा पारित किया हुआ है। श्री हुसैन ने इस राशन की दुकान को सील करने के साथ-साथ राशन दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और विभाग के कानून के अनुसार लाईसेंस को रद्द करने का आदेश दिए।

खाद्य विभाग की टीम ने नैशनल खाद्य सुरक्षा अधिनियम में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जांचने के लिए चार राशन दुकानदारों का रिकार्ड जब्त कर लिए। उन्होंने राशन दुकानदार के गड़बड़ी करने पर सख्त कार्रवाई करने, लाईसेंस रद््द, निलम्बित करने की कार्रवाई के आदेश दिए। इमरान हुसैन ने दौरे में अनुपस्थित रहे अधिकारियों एफ.एसओ, एफ.एसआई एवं सहायक आयुक्त से स्पष्टीकरण मांगने व दोषी पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

Full View

Tags:    

Similar News