एटीएम कार्ड अपडेट करने के नाम पर लाखों उड़ाए
एटीएम कार्ड अपडेट करने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है......
होडल। एटीएम कार्ड अपडेट करने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। क्षेत्र में इस प्रकार की यह पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी अज्ञात युवक मोबाईल के माध्यम से उपभोक्ताओंं के साथ धोखाधडी की लाखों रुपए की चपत लगा चुके हैं। ऐसी ही घटना का शिकार हुए कृष्णा कालोनी निवासी महेश शर्मा ने बताया कि 27 मई को उनके मोबाईल पर किसी व्यक्ति का फोन आया कि मैं बैंक के हैड आफिस मुम्बई से बोल रहा हैं। आपका एटीएम कार्ड ब्लाक हो गया है। इसी को लेकर उसने मेरे एटीएम का नम्बर पूछा और कहा कि थोड़ी देर बाद आपके मोबाईल पर छ अंकों का मैसेज आएगा।
इसी बीच छ अंकों का मैसेज आ गया और उस व्यक्ति को बता दिया। बाद में महेश शर्मा जब अपने एटीएम कार्ड को चैक करने के लिए गए तो मशीन ने उस कार्ड को अनोथराईज बता दिया। उनके मोबाईल पर दोवारा से फोन आया और नोमिनी का नाम पूछा जिस पर उसने अपने भाई हेमंत का नाम और एटीएम नम्बर बता दिया। पीड़ित ने बताया कि थोडी बाद फोन आया और उससे ओटीपी नम्बर पूछा जिस पर महेश को शक हो गया और कहा कि आप बार बार ओटीपी नम्बर क्यों पूछ रहे हैं। जिस पर उक्त युवक ने कहा कि सरकार की नोट बंदी के बाद एटीएम के लिए नोमिनी मांगे गए हैं और अपने किसी सीनियर अधिकारी से भी बात करा दी।
इसी बीच उक्त युवक ने उसके भाई हेमंत के बैंक खाते से 1 लाख 35 हजार 898 रुपए और उसके खाते से 9999 रुपए उड़ा दिए। जब वह एटीएम मशीन पर बैलेंस चैक करने पहुंचा तो उसका बैलेंस नहीं दिखा तो उक्त युवक से फोन कर पूछा जिस पर बताया गया अभी वह कार्ड को ठीक कर रहे हैं। बैलेंस आ जाएगा। महेश ने बताया कि 29 मई को दोवारा से हेमंत के मोबाईल पर काल आई कि आप अपना एटीएम नम्बर बता दें आपके रुपए वापस पहुंच जाएंगे। बस इसके बाद महेश को यकीन हो गया कि उसके साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी हो चुकी है।