जौनपुर में पांच वाहन चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की जौनपुर जिला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिलें ,रिवाल्वर तथा कारतूस बरामद किये हैं;

Update: 2017-09-16 18:02 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश की जौनपुर जिला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिलें ,रिवाल्वर तथा कारतूस बरामद किये हैं।

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने आज यहां संवाददाताओं बताया कि खेतासराय थाने की पुलिस एवं अपराध शाखा की टीम ने कल शाम सूचना मिलने पर एतमादपुर में घेरेबन्दी कर वहां मौजूद पांच वाहन चोरों को धर दबोचा।

इस दौरान वाहन चोरों ने पुलिस पर गोलियां भी चलायीं। वाहन चोरों में जौनपुर निवासी कोमल यादव, बब्लू सिंह, प्रवेश कुमार गौतम, राकेश यादव और भोलानाथ शामिल।

पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें, तीन देशी पिस्टल, रिवाल्वर एवं एक तमंचा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News