श्रीनगर में बिजली गिरने से पांच पर्यटक घायल
श्रीनगर के वनस्पति उद्यान में गुरुवार शाम एक पेड़ पर बिजली गिरने से गुजरात के दो पर्यटकों सहित कम से कम पांच लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2022-06-10 00:18 GMT
श्रीनगर। श्रीनगर के वनस्पति उद्यान में गुरुवार शाम एक पेड़ पर बिजली गिरने से गुजरात के दो पर्यटकों सहित कम से कम पांच लोग घायल हो गए।
सूत्रों ने कहा कि श्रीनगर में आज शाम हुई भारी बारिश ने लोगों को वनस्पति उद्यान में एक देवदार के पेड़ के नीचे शरण लेने के लिए मजबूर कर दिया, जिसके दौरान बिजली गिरने से गुजरात के दो पर्यटकों सहित पांच लोग घायल हो गए।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घायल पर्यटकों की पहचान गुजरात के नेधी रावत और समीर सकाना के रूप में हुई है।