पांच बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा
इंग्लैंड ने गुरुवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आस्ट्रेलिया को आठ विकेटों से मात दे फाइनल में प्रवेश कर लिया;
लंदन। इंग्लैंड ने गुरुवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आस्ट्रेलिया को आठ विकेटों से मात दे फाइनल में प्रवेश कर लिया। आस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम के सामने सिर्फ 224 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 32 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने 27 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है।
ENGLAND ARE THROUGH TO THE WORLD CUP FINAL! #CWC19 pic.twitter.com/TAbBOODhjM
इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 65 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 45 और जोए रूट ने नाबाद 49 रनों का पारियां खेलीं। जॉनी बेयरस्टो ने 34 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के अर्धशतक के दम पर 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 223 रन बनाने में सफल रही।
स्मिथ ने 119 गेंदों पर 85 और एलेक्स कैरी ने 70 गेंदों पर 46 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने तीन-तीन और जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए।