फर्रुखाबाद में 5 तस्कर गिरफ्तार, 17 लाख की शराब बरामद
उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज क्षेत्र से पुलिस ने आज वाहन सवार पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 पेटी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये आंकी गई है;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-08 02:08 GMT
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज क्षेत्र से पुलिस ने आज वाहन सवार पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 पेटी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जहानगंज पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए जरारी मोड पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक वाहन एवं कार पर सवार पांच तस्करों गौरतमबुद्धनगर निवासी विकास , रविन्द्र और बबल के अलावा मैनपुरी निवासी इन्द्रेश व कुॅवर पाल को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 100 पेटी शराब, 07 मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।