मुजफ्फरनगर में पांच लुटेरे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र में पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2019-10-09 16:29 GMT

मुजफ्फरनगर  । उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र में पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस चैकिंग के दौरान बागोवाली चौराहे के पास बझेडी रोड पर पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से हजारों की नकदी और आभूषणों के अलावा हथियार बरामद किये गये। अभियुक्त हाईवे पर लूट के उद्देश्य से आये थे तथा इससे पहले भी हाईवे पर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे।
उन्होने बताया कि बदमाशों की पहचान राशिद त्यागी,उस्मान, शानू उर्फ शाहनवाज,आमिर के तौर पर की गयी। सभी को जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News