उत्तर प्रदेश :पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ,इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के कुसम्हीं जंगल में मंगलवार देर रात हुयी मुठभेड में गिरफतार किया गया;

Update: 2018-07-25 13:10 GMT

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के कुसम्हीं जंगल में मंगलवार देर रात हुयी मुठभेड में गिरफतार किया गया 25 हजार का ईनामी वन माफिया तथा पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये।

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बुधवार को बताया कि घायल वन माफिया की पहचान खेराबार थाना क्षेत्र के जंगल राम लखना, मल्लाह टोला निवासी शिवशरन के रूप में हुयी है। इस मुठभेड में खोराबार थाने के दरोगा दीपक सिंह भी घायल हो गये और दोनो जिला अस्पताल में उपचार के भर्ती कराया गया है। इसके अलावा अन्य चार पुलिसकर्मियों को हल्की चोटे आयी है।

श्री माथुर ने बताया कि पिछले 14 जुलाई को कुसम्हीं जंगल में डिप्टी रेंजर को गोली मारे जाने के मामले में वन माफिया शिवशरन की तलाश चल रही थी और 18 जुलाई को उस पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित हुआ था। 

उन्होंने बताया कि कल लगभग ग्यारह बजे रात को उसके खोराबार इलाके में मौजूद होने की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम उसे तलाश करने पहुंची थी कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को संदेह के आधार पर रोकने का प्रयास किया तो पुलिस की टीम देखकर कुसम्हीं जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशों को घेरने में सफल हो गयी। 
 

Tags:    

Similar News