पांच मंदिरों में बनेंगे दीप स्तंभ : यशोधरा

मध्यप्रदेश की धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने विभाग के तहत आने वाले सभी मंदिरों में एक सप्ताह में साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं;

Update: 2018-07-25 00:46 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने विभाग के तहत आने वाले सभी मंदिरों में एक सप्ताह में साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्रीमती सिंधिया ने अपने विभाग की समीक्षा करते हुए विभाग के अंतर्गत आने वाले पाँच बड़े मंदिरों मैहर, पशुपतिनाथ, सिद्धेश्वर, शनिश्चरा और होडा माता मंदिर में दीप स्तंभ स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से सभी कार्यो को समय-सीमा में पूरा करने को कहा है।

Full View

Tags:    

Similar News