सड़क दुर्घटना में पांच श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकन्दरा क्षेत्र में कल रात हुई सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली सवार पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई जबकि अन्य 20 घायल हो गए;

Update: 2017-07-28 17:10 GMT

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकन्दरा क्षेत्र में कल रात हुई सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली सवार पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई जबकि अन्य 20 घायल हो गए ।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सिकन्दरा इलाके में सड़क किनारे दो ट्रैक्टर-ट्राली खडी थी ।

रात करीब साढे नौ बजे तेज रफ्तार ट्रक ने उनमें टक्कर मार दी जिससे पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और अन्य 20 घायल हो गए ।

सभी लोग एटा जिले के रहने वाले हैं । उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।
घायलों में तीन की हालत गंभीर है ।

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है ।

Tags:    

Similar News