हॉन्ग कॉन्ग में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, 30 घायल

चीन के हॉन्ग कॉन्ग प्रांत में शुक्रवार तड़के पर्यटक बस एवं कार के बीच टक्कर होने से लगभग पांच लोगों की मौत;

Update: 2018-11-30 12:25 GMT

हॉन्ग कॉन्ग  । चीन के हॉन्ग कॉन्ग प्रांत में शुक्रवार तड़के पर्यटक बस एवं कार के बीच टक्कर होने से लगभग पांच लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए।

एक पर्यटक बस लगभग पांच बजे यहां के त्सिंग यी द्वीप में सड़क पर एक टैक्सी से टकरा गई। 

सरकार की प्रेस सेवा ने शिन्हुआ को बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत होई और दो अन्य व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई। 

घटना स्थल पर 10 एंबुलेंस ने पीड़ितों को बचाया एवं घायलों को आसपास के चार अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना में कुल 34 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से आठ की हालत बेहद गंभीर है।

दुर्घटना के कारण हवाईअड्डे की ओर जाने वाले राजमार्ग को बंद कर दिया गया।

 

Tags:    

Similar News