Mau Fire Breaks: झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर पांच लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक घर में आग लगने से एक महिला और तीन नाबालिग समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2022-12-28 10:10 GMT
मऊ, 28 दिसंबर: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक घर में आग लगने से एक महिला और तीन नाबालिग समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित घर में आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां भेजी गईं।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आग चूल्हे से लगी थी। उन्होंने कहा, प्रति व्यक्ति चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।