सड़क दुर्घटना में दो युवतियों समेत पांच लोगों की मृत्यु

गुजरात में जूनागढ़ जिले के वंथली थाने के गांठिला क्षेत्र में आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में दो युवतियों समेत पांच लोगों की मौत;

Update: 2019-08-29 13:56 GMT

जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ जिले के वंथली थाने के गांठिला क्षेत्र में आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में दो युवतियों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने कहा कि सात युवक-युवतियां एक फोर्ड इंडेवर कार में सवार होकर दीव से यहां लौट रहे थे इसी दौरान गांठिला के पास तड़के दो बजे यह असंतुलित होकर एक पुल की रेलिंग से टकराने के बाद बिजली के खंभे से टकरा गयी।

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और इसमें सवार दो युवतियों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News