ओडिशा में सेप्टिक टैंक के अंदर दम घुटने से पांच लोगों की मौत

 ओडिशा के रायगड़ा जिले में आज एक सेप्टिक टैंक के अंदर दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-09-02 15:32 GMT

भुवनेश्वर।  ओडिशा के रायगड़ा जिले में आज एक सेप्टिक टैंक के अंदर दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि यह घटना दुर्गी गांव के पाइका साही में हुई।

सेप्टिक टैंक में गिरी एक महिला कार्यकर्ता को बचाने के लिए पीड़ित सेप्टिक टैंक में गए थे। इस दौरान सभी टैंक के अंदर गिरकर बेहोश हो गए।

गांव वालों ने उन्हें सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां महिला कार्यकर्ता सहित पांच को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर है।

Full View

Tags:    

Similar News