उत्तराखंड में खाई में कार गिरने से पांच लोगों की मृत्यु
उत्तराखंड के देहरादून जिले में चकराता-कालसी मार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी उसमें सवार पांच लोगों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-14 18:48 GMT
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में चकराता-कालसी मार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने कहा आज सुबह सड़क से गुजर रहे दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने खाई में एक कार को गिरा देखा।
उन्होंने यह सूचना स्थानीय लोगों के साथ कालसी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रदेश आपदा राहत बल ने बचावकार्य शुरू किया।
दुर्घटना कार का नंबर एचआर-02एई-6805 जो हरियाणा में पंजीकृत है जबकि कार में सवार लोग उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी बताए गये हैं। दुर्घटना रात में किसी समय होने की आशंका है। अब तक चार शवों को खाई से निकालकर सड़क पर जा चुका है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आवश्यक कार्रवाई कर रही है।