यूपी के शामली में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत 

उत्तर प्रदेश के शामली में कथित रुप से जहरीली शराब पीने से पिछले 48 घंटों के दौरान पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई लोग बीमार;

Update: 2018-08-22 17:00 GMT

शामली।  उत्तर प्रदेश के शामली में कथित रुप से जहरीली शराब पीने से पिछले 48 घंटों के दौरान पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई लोग बीमार हैं। 

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बुधवार को यहां पत्रकारों को बताया कि ग्रामीणों के अनुसार झिंझाना क्षेत्र में कच्ची एवं मिलावटी शराब पीने से पांच लोगों की मृत्यु हुई है। कमालपुर गांव में देर रात दो लोगों की मौत कच्ची शराब के सेवन करने से बताई जा रही है। मंगलवार को भी तीन लोगों की मौत शराब का सेवन करने से हुई थी।

उन्होेंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। कच्ची शराब पीने से हालत बिगड़ने पर कम से कम पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

कुमार ने बताया कि मृतकों में शराब माफिया जग्गा सिंह के अलावा धर्मापाल, इन्द्र, राजकुमार, संजय शामिल है। ग्रामीणों के अनुसार सभी लोग शराब माफिया जग्गा सिंह के घर पर बैठकर ही शराब का सेवन करते थे। शराब पीने के बाद हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गये। उपचार के दौरान एक-एक कर पांच लोगाें ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Full View

Tags:    

Similar News