आंध्र प्रदेश में पांच लोगों ने की आत्महत्या

आंध्रप्रदेश में दो अलग-अलग घटनाओं में रविवार को एक महिला और उसकी दो बेटियों सहित पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली

Update: 2019-12-02 03:57 GMT

अनंतपुर। आंध्रप्रदेश में दो अलग-अलग घटनाओं में रविवार को एक महिला और उसकी दो बेटियों सहित पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली।

रेलवे पुलिस ने बताया कि आज तड़के राजीव कॉलोनी के पास एक महिला ने अपनी बेटियों के साथ रेल के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने कहा कि पोलरम्मा (45) अपनी दोनों बेटियों आरती (17) और दीपा (14) के साथ जाकिर कोत्ताला में रह रही थी। परिवारिक विवाद के कारण उसने आत्महत्या की। पोलरम्मा ने अपने आभूषण गिरवी रख कर पैसे उधार लिये थे। इसको लेकर उसका पति से झगड़ा हुआ था। इससे अहात नाराज पोलरममा ने दोनों बेटियों के साथ रेल के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।

एक अन्य घटना में एक दम्पति ने रविवार को कुदरू मंडल के कोराकला बांध में घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि ईदिगा वासु (28) और उसकी पत्नी ई नागा तेजस्वनी (28) ने हाल ही में नया घर बनवाया था और वे वहां रह रहे थे।

पुलिस को आशंका है कि आर्थिक तंगी के कारण दंपति ने यह कदम उठाया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News