सुजानगढ़ में सट्टा कारोबार में पांच लोग गिरफ्तार
राजस्थान में चुरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे में पुलिस ने क्रिकेट पर सट्टा कारोबार चलाने के आरोप पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।;
श्रीगंगानगर । राजस्थान में चुरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे में पुलिस ने क्रिकेट पर सट्टा कारोबार चलाने के आरोप पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एक सूचना पर सोमवार रात विशेष पुलिस दल ने सुजानगढ़ में वार्ड संख्या 42 में जेबी रोड पर ललित अग्रवाल के फ्लैट पर छापा मारा। इस कार्रवाई में ललित अग्रवाल के साथ हेमंत नाई, रोहित कुमार, नंद कुमार और राजकुमार क्रिकेट बुकी चलाते हुए पकड़े गए।
इनके पास से तीन लैपटॉप चार्जर समेत, दो की-बोर्ड, 24 मोबाइल फोन, 14 मोबाइल फोन चार्जर, एक बिजली एक्सटेंशन बोर्ड, एक मोबाइल एक्सचेंज बॉक्स, सेटअप बॉक्स, चार रिमोट कंट्रोल, एक वाईफाई डोंगल,दो एलईडी टीवी, एक रिकॉर्डर, एक कॉपी एवं 12 हजार 920 बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि लैपटॉप और डायरी में क्रिकेट सट्टे का लाखों रुपए का हिसाब किताब मिला है।