पथराव व हथियार के प्रदर्शन में पांच लोगों को शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र के गांव नंगला जहानू में बृहस्पतिवार षाम को मामूली बात पर हुये विवाद में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ था;

Update: 2023-04-23 01:43 GMT

जेवर। कोतवाली क्षेत्र के गांव नंगला जहानू में बृहस्पतिवार षाम को मामूली बात पर हुये विवाद में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ था। पथराव के दौरान हथियारों के प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह चैहान ने बताया कि बृहस्पतिवार को नंगला जहानू गांव में दो पक्षों में आपसी झगडे़ का वीडियो प्रसारित हुआ था। मामले में दोनों पक्षों ने आपसी सुलहनामा कर लिया था तथा पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी थी।

जिसका स्वतः संज्ञान लेते हुये पुलिस ने पांच लोगों को षांति भंग करने के आरोप में गिरफतार कर वीडियो में दिखाई गई एयरगन को भी कब्जे में ले लिया है। उन्हांेने बताया कि शनिवार को पुलिस ने गांव के रहने वाले एक पक्ष के जाकिर व ताहिर को तथा दूसरे पक्ष से इनसारए सोएब व ताहिर कोष्षांति भंग के आरोप में गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया है।

Full View

 

Tags:    

Similar News