नीमच में कोरोना के पांच नए प्रकरण, एक्टिव केस 61
मध्यप्रदेश के नीमच जिले में कोरोना के पांच नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 416 हो गयी है, हालाकि अब एक्टिव केस मात्र 61 हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-18 10:41 GMT
नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में कोरोना के पांच नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 416 हो गयी है, हालाकि अब एक्टिव केस मात्र 61 हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल रात पांच लाेगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। कुल 416 संक्रमितों में से नौ की मृत्यु हो गयी है और लगभग 346 स्वस्थ हो चुके हैं। शेष 61 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।