यमन में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए
यमन में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं और इससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 56 हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-12 09:25 GMT
आदेन । यमन में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं और इससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 56 हो गयी है।
राष्ट्रीय आपताकालीन ने बयान जारी कर बताया कि यह सभी पांचों नए मामले मुकाला के हैं। यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा नौ पहुंच गया है। कोरोना से यहां अब तक एक मरीज स्वस्थ्य हुआ है।
इससे पहले यमन के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने शहर के नागरिकों के बीच कोरोनो वायरस फैलने के बाद आदेन को एक संक्रमित क्षेत्र घोषित किया था। सरकार समर्थक यमनी अधिकारियों ने महामारी को रोकने में मदद के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए प्रासंगिक अंतर्राष्ट्रीय मानवीय संगठनों को बुलाया है।