छत्तीसगढ के सुकमा में पांच नक्सली भेजे गए जेल

छत्तीसगढ के सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के कांसाराम और तिंगनपल्ली के जंगलों से पकड़े गए पांच नक्सलियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया;

Update: 2020-12-27 15:34 GMT

सुकमा। छत्तीसगढ के सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के कांसाराम और तिंगनपल्ली के जंगलों से पकड़े गए पांच नक्सलियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोमराम लच्छू, सोढ़ी गंगा, माकड़ी देवा, माड़वी गंगा और माड़वी दुधवा को गिरफ्तार कर पुलिस ने कल शाम को यहां न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार किए गए नक्सली किस्टाराम थाना क्षेत्र के आमापेंटा, इत्तनपाड़ और तुमालभट्टी गांव के निवासी हैं। गिरफ्तार नक्सली पिछले दिनों किस्टाराम थाना क्षेत्र के कांसाराम गांव के पास आईईडी विस्फोट की वारदात में शामिल होने के आरोपी हैं। नक्सलियों के पास से टिफिन बम, वायर, जिलेटिन राॅड, डेटोनेटर और अन्य सामग्री जब्त की गयी है।

Tags:    

Similar News