टैक्टर चुराकर भाग रहे पांच बदमाश को किया गिरफ्तार

राजस्थान में झुंझुनू जिले के बुहाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रैक्टर चुराकर भाग रहे पांच बदमाशों को फिल्मी स्टाइल में हरियाणा बॉर्डर में खेतों में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया;

Update: 2019-08-25 18:38 GMT

झुंझुन। राजस्थान में झुंझुनू जिले के बुहाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रैक्टर चुराकर भाग रहे पांच बदमाशों को फिल्मी स्टाइल में हरियाणा बॉर्डर में खेतों में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूट किया गया ट्रैक्टर भी बरामद किया हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप ने कहा कि पुलिस कल रात को गश्त कर रही थी। इसी दौरान हंसास गांव से एक टैक्टर के चोरी होने की जानकारी मिली।

पुलिस ने खांदवा गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रैक्टर के टायर के निशान दिखे। पुलिस ने पीछा किया तो सागवा के पास एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार नजर आई। पुलिस को देखकर कार में सवार तीन बदमाश कार से उतर कर खेतों में भागने लगे।

पुलिस ने घेराबंदी कर सोहली निवासी गैंग का सरगना विनोद उर्फ टाईगर, बृजपुरा का प्रवीण कुमार, निहालपुरा का विजयसिंह को हिरासत में लेकर पुलिस थाना लाया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने टैक्ट्रर चुराना स्वीकार किया।

पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद टैक्ट्रर के साथ फरार दोनों अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पांच बदमाश शातिर हैं। उनसे पूछताछ की जा रही हैं। 
 

Full View

Tags:    

Similar News