जमुई में बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया;
जमुई। बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि खैरा थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं। इसी आधार पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस की टीम में कैंडी गांव में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासी मानव उर्फ नयन सिंह, केनडीह गांव निवासी शिवम महाराज, खैरा गांव निवासी विकास कुमार, अभिषेक कुमार तथा आदर्श थाना जमुई के बोध बन तालाब निवासी अमरजीत कुमार के रूप में की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, चार कारतूस, तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध खैरा थाना तथा आदर्श थाना जमुई में कई मामले दर्ज हैं। अपराधी गिरोह का मुख्य सरगना मानव उर्फ नयन सिंह है। पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस के समक्ष विभिन्न कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।