वाईएसआर कांग्रेस के पांच लोकसभा सांसदों ने इस्तीफा देने की घोषणा की

वाईएसआर कांग्रेस के पाँच लोकसभा सांसदों ने आज संसद के चालू सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। ;

Update: 2018-04-02 18:03 GMT

नयी दिल्ली। वाईएसआर कांग्रेस के पाँच लोकसभा सांसदों ने आज संसद के चालू सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। 
पार्टी के मुख्य सचेतक वाई.वी. सुब्बा रेड्डी ने  कहा, “बजट सत्र के अंतिम दिन हम त्यागपत्र दे रहे हैं। पहले आश्वासन देने के बाद भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने में विफल रहने के कारण विरोध स्वरूप हम यह कदम उठा रहे हैं।”

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने नौ सीटें जीती थीं, लेकिन उसके तीन सांसद पार्टी छोड़कर तेलुगु देशम् पार्टी में और एक तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल हो गये। इस समय लोकसभा में  सुब्बा रेड्डी के अलावा  राजमोहन रेड्डी,  मिधुन रेड्डी,  अविनाश रेड्डी और  वारा प्रसादराव वेलगापल्ली वाईएसआर कांग्रेस के सांसद हैं। सुब्बा रेड्डी ने कहा कि त्यागपत्र देने के बाद पाँचों मौजूदा सांसद दिल्ली में आँध्र भवन में धरने पर बैठेंगे। 
 

Tags:    

Similar News