सड़क दुर्घटना में महिला सहित 5 की मौत, 7 घायल
पंजाब में जालंधर के आदमपुर में आज देर शाम एक सड़क दुर्घटना में महिला सहित पांच लाेगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चे सहित सात लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-10 23:43 GMT
जालंधर। पंजाब में जालंधर के आदमपुर में आज देर शाम एक सड़क दुर्घटना में महिला सहित पांच लाेगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चे सहित सात लोग घायल हो गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आदमपुर में अर्जनवाल गांव के पास एक कार और लवली विश्वविद्यालय की बस में हुई आमने-सामने की टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। मृतकाें में एक महिला भी शामिल है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक भांगड़ा ग्रुप के सदस्य थे और होशियारपुर से जालंधर की तरफ आ रहे थे। अर्जनवाल के पास उनकी कार बस से टकरा गई।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।