चुरु जिले में कार एवं ट्रोला के टकराने पर पांच लोगों की मौत
राजस्थान के चुरु जिले के सूजानगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह कार एवं ट्रोला के टकरा जाने से दो महिला एवं एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-01 13:20 GMT
जयपुर। राजस्थान के चुरु जिले के सूजानगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह कार एवं ट्रोला के टकरा जाने से दो महिला एवं एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सालासर एवं सूजानगढ़ के बीच मोडसर गांव के पास कार एवं ट्रोला आमने सामने टकरा गये। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गंभीर रुप से घायल दो लोगों को क्षेत्र के बगड़िया अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।
ये लोग झुंझुनूं जिले के चिचरोली गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं। मृतकों में कार चालक महिपाल शेखावत एवं पुष्पा कंवर के रुप में पहचान की गई हैं तथा अन्य मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया।