सीरिया के इदलिब में विद्रोहियों पर हवाई हमलों में पांच की मौत
सीरिया के इदलिब प्रांत में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में आज हवाई हमलों में पांच लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-06 16:34 GMT
बेरुत। सीरिया के इदलिब प्रांत में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में आज हवाई हमलों में पांच लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।
मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि इदलिब शहर से 40 किलोमीटर दूर तरमाला गांव में हवाई हमलों में पांच लोग मारे गये।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। संगठन ने बताया कि कल हुए हमलों में मारे गये लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है।
सीरियाई सरकार और उसके समर्थक विद्रोहियों तथा रूसी वायुसेना इदलिब प्रांत के दक्षिणी क्षेत्र में अभियान चलाया हुआ है। इस क्षेत्र पर अभी भी विद्राहियों का कब्जा है।