मणिपुर में जेडीयू को बड़ा झटका, 5 विधायक बीजेपी में शामिल
मणिपुर में जनता दल (यू) के पांच विधायक शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2022-09-03 09:16 GMT
इंफाल। मणिपुर में जनता दल (यू) के पांच विधायक शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। जेडी (यू) ने पिछले विधानसभा चुनावों में छह सीटें जीती थी। अब जद (यू) में मोहम्मद नासिर ही बचे हैं।
पांच विधायकों में थांगमीबंद के खुमुकचम जॉयकिसन सिंह, टिपाईमुख के नगुरसंगलुर सनाटे, जिरीबाम के मोहम्मद अचब उद्दीन, वांगखेई के थंगजाम अरुणकुमार और चुराचांदपुर के एल एम खौते है।
विधानसभा में अब भाजपा की सीटें बढकर 37 हो गई है।