पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में दीवार ढहने से पांच घायल
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में रविवार सुबह मीट (मांस) की दुकान की दीवार ढह जाने से कम से कम पांच लोग घायल हो गये जिनमें से दो की हालत गंभीर है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-28 16:13 GMT
रघुनाथपुर । पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में रविवार सुबह मीट (मांस) की दुकान की दीवार ढह जाने से कम से कम पांच लोग घायल हो गये जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना रघुनाथपुर ब्लॉक के चेलिआमो गांव के बाजार में हुई। घटना के समय लोग मीट खरीदने के लिए कतार में लगे हुए थे। घायलों में से तीन दुकान में काम करने वाले है जबकि दो खरीदार हैं। खरीदारों के सिर पर चोटें आई हैं।पुलिस ने दीवार ढहने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं।