मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से पांच घायल
कुछ दिनों की राहत के बाद मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक बार फिर मानसून का तेज रूप दिखाई देने के बीच बिजली गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-20 13:41 GMT
झाबुआ। कुछ दिनों की राहत के बाद मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक बार फिर मानसून का तेज रूप दिखाई देने के बीच बिजली गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल गए।
जिले में पिछले 24 घंटों में फिर से भारी बारिश होने से नदी-नाले उफान पर आ गये हैं। जिले में इस मानसून सत्र में आज दिनांक तक कुल 51 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है।
एक बार फिर तेज बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में रपटों पर से पानी बहने से सड़क संपर्क टूट गया है।
कल्याणपुरा के पास एजनपुरा गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये। सभी को कल्याणपुरा के प्राथमिक अस्पताल में भर्ती किया गया है।