कासगंज जिले में गंगा में स्नान करते चार लड़कियों समेत पांच डूबे

उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र में लहरा गंगा घाट पर स्नान करते वक्त आज चार लड़कियों समेत पांच लोग डूब गये;

Update: 2019-09-22 13:53 GMT

कासगंज। उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र में लहरा गंगा घाट पर स्नान करते वक्त आज चार लड़कियों समेत पांच लोग डूब गये ।

पुलिस ने बताया कि डूबने वालों में कासगंज के कदरवाणी की निवासी चार लड़कियां ममता,प्रीती, रूपा और पूजा हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार लड़कियां गहरे पानी में चली गईं जबकि साथ ही स्नान कर रहा एक युवक हरिओम उनको बचाने के चक्कर में डूब गया ।

डूबे लोगों को बाहर निकालने के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है लेकिन उनको अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है ।

Full View

Tags:    

Similar News