तृणमूल नेता की हत्या मामले में पांच हिरासत में
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं भद्रेश्वर नगरपालिका अध्यक्ष की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-22 11:53 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं भद्रेश्वर नगरपालिका अध्यक्ष की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 48 वर्षीय मनोज उपाध्याय कल रात अपने दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने उनका नाम लेकर पुकारा।
मनोज के रूकने के बाद युवकों ने नजदीक से उन्हें गोली मार दी । स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया , जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।