सम्भल में वाहन चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, 52 बाइक बरामद

उत्तर प्रदेश की सम्भल जिला पुलिस ने गुन्नौर क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 मोटर साइकिलें बरामद की;

Update: 2019-09-11 22:53 GMT

सम्भल। उत्तर प्रदेश की सम्भल जिला पुलिस ने गुन्नौर क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 मोटर साइकिलें बरामद की।

पुलिस प्रवकता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस गुन्नौर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्शें राजेश, सलमान, खुशीराम, हरीओम और सत्यभान को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे एवं निशादेही पर चोरी की 52 मोटर साइकिलें, दो तमन्चे और कुछ कारतूस बरामद किए गये ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश हरियाणा, दिल्ली ,गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, मुरादाबाद, अमरोहा आदि जिलों में माॅल, सिनेमा हाल, अस्पताल, बैंक आदि स्थानों पर वाहनों की चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट बदलकर ग्राहक मिलने पर उन्हें बेच देते हैं। गिरफ्तार बदमाश सम्भल जिले के ही रहने वाले हैं। अदालत में पेश करने के बाद आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News