जलगांव में भाजपा पार्षद समेत परिवार के पांच सदस्यों की हत्या

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पार्षद और उसके परिवार के चार सदस्यों की अग्यात बंदूकधारियों ने घर पर गोली मार कर हत्या कर दी जबकि चार घायल हुए

Update: 2019-10-07 10:42 GMT

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पार्षद और उसके परिवार के चार सदस्यों की अग्यात बंदूकधारियों ने घर पर गोली मार कर हत्या कर दी जबकि चार घायल हुए हैं।

घटना रविवार रात की है। पुलिस के अनुसार बीती रात करीब पौने दस बजे तीन बंदूकधारी पार्षद के घर में घुसे और अंधाधुंध गोली चलानी शुरु कर दी । मृतकों की पहचान भाजपा पार्षद रविन्द्र बाबूराव खारत(50) , उसके बड़े भाई सुनील बाबूराव खारत (55) , रविन्द्र के दो पुत्र सागर रविन्द्र खारत(24) और रोहित उर्फ सोने रविन्द्र खारत(20) के रुप में हुई है। घटना पार्षद के भुसावल शहर के समता नगर आवास पर हुई ।

इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दूसरा मौका है जब गैंग ने खारत परिवार पर हमला किया।

भुसावल पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है।

Full View

Tags:    

Similar News