होंडुरास में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव से पांच की मौत

होंडुरास की राजधानी तेलुसिगलपा में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव से पांच श्रमिकों की मौत हुई है।;

Update: 2020-08-09 11:17 GMT

तेलुसिगलपा । होंडुरास की राजधानी तेलुसिगलपा में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव से पांच श्रमिकों की मौत हुई है।

दमकल विभाग के प्रवक्ता अस्कर त्रिमिनिओ ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्वी तेलुसिगलपा सूयापा में शनिवार को यह घटना घटित हुई। उन्होंने बताया कि टंकी से पानी को निकालने के लिए श्रमिकों ने गैसोलीन से चलने वाले पंप का इस्तेमाल किया, जिसके कारण मशीन से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण उनका दम घुट दिया। उन्होंने बताया कि बेहोशी की हालत में दो श्रमिकों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज से पहले ही दोनों की मृत्यु हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News