क्टर ट्राली और कार की टक्कर पांच मरे छह घायल

बिदंकी क्षेत्र के किथौरा निवासी मेवालाल अपने परिवार के बेटे के ससुराल बांदा जिले के छापर गांव में रविवार रात एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे

Update: 2018-12-17 17:22 GMT

फतेहपुर । उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के बिदकी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली और कार की आमने सामने हुई भिड़त में पांच लोगों की मृत्यु हो गई तथा छह लोग घायल हो गये। 
पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने सोमवार को यहां बताया कि बिदंकी क्षेत्र के किथौरा निवासी मेवालाल अपने परिवार के बेटे के ससुराल बांदा जिले के छापर गांव में रविवार रात एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच बांदा चांदा हाइवे पर ललौली क्षेत्र के ओती गांव के पास कार की एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने टक्कर हो गई। 

इस हादसे में रिटायर फौजी मेवालाल (60), उसकी पत्नी मंजू देवी(45), भांजा अंश (05), सरहज भगवती देवी, तथा कार चालक हुबलाल(20) की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये। घायलों में दो की गंभीर हालत देखते उन्हे कानपुर रेफर किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News