अजमेर में बस-ट्रेलर की टक्कर से पांच लोगों की मृत्यु, 30 घायल

राजस्थान में अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में आज एक निजी बस एवं ट्रेलर की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल;

Update: 2019-09-22 17:54 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में आज एक निजी बस एवं ट्रेलर की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये।

पुलिस ने कहा कि अपरान्ह करीब साढ़े चार बजे अजमेर - ब्यावर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर लामाना क्षेत्र में गलत दिशा में आ रहा ट्रेलर विपरीत दिशा से आ रही निजी बस से सीधे टकरा गया।

इससे बस में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गये। इनमें करीब 12 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बस जयपुर से राजकोट जा रही थी जबकि ट्रेलर अजमेर की ओर आ रहा था। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Full View

Tags:    

Similar News