छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र कल से शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है;

Update: 2018-07-01 17:14 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। चौथी विधानसभा का आखिरी सत्र होने के कारण इसके काफी हंगामेदार होने के आसार है। 

विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र के प्रारंभ में कल दिवंगत पूर्व सांसद केयरभूषण एवं विधानसभा सदस्यों पूर्व मंत्री हेमचन्द्र यादव एवं पूर्व मंत्री विक्रम भगत को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी उसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ेगी।

03 जुलाई को मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह चालू वित्त वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट पेश करेंगे। अनुपूरक पर 04 जुलाई को चर्चा होगी और मतदान होगा। 

चौथी विधानसभा का यह आखिरी सत्र होगा।राज्य में वर्ष के अन्त में विधानसभा चुनाव होने है,इस कारण आखिरी बैठक होने के कारण विपक्ष ने सरकार को घेरने की जोरदार रणनीति बनाई है,तो वहीं सत्ता पक्ष भी आक्रामक ढ़ग से जवाब देने की तैयारी में है।

कांग्रेस विधायक दल ने हालांकि अभी अपनी रणनीति का खुलासा नही किया है,पर उसके द्वारा इस सत्र में सरकार को घेरने के लिए अविश्वास प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News