झारखंड के जामताड़ा से पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

झारखंड के जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया;

Update: 2020-06-29 20:35 GMT

जामताड़ा । झारखंड के जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार ने सोमवार को यहां बताया कि जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक ठिकाने से 42 वर्षीय हीरालाल मंडल, 21 वर्षीय चंदन मंडल, 40 वर्षीय भुनेश्वर मंडल, 29 वर्षीय निवास मंडल तथा 25 वर्षीय कमलेश मंडल को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान मौके पर से सात मोबाइल, 16 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, तीन बाइक एवं एक मारुति वैन बरामद किया गया है।

 कुमार ने बताया कि जब्त मोबाइल के प्रारंभिक जांच में साइबर अपराध के तहत फिशिंग के कई मामले सामने आए हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने पूर्व में भी साइबर अपराध की घटना को अंजाम दिया है और कई लोग जेल भी जा चुके हैं।


Full View


 

Tags:    

Similar News