सुपौल में लूट के दौरान हत्या मामले में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार
बिहार में सुपौल जिले के सुपौल थाना क्षेत्र में लूट के दौरान एक व्यक्ति की हुयी हत्या के मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया;
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के सुपौल थाना क्षेत्र में लूट के दौरान एक व्यक्ति की हुयी हत्या के मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने रविवार को यहां बताया कि मधेपुरा जिले के गमहरिया थाना क्षेत्र निवासी पिंटू कुमार 16 जनवरी को अपनी बहन का इलाज कराने के बाद लौट रहा तथा तभी सुपौल-पिपरा रोड पर अपराधियों ने लूट के दौरान उसे रोक लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने पिंटू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उक्त हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही थी।
श्री कुमार ने बताया कि हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच अपराधी प्रमोद कुमार, मोहम्मद फिरोज, मनीष चौधरी, नवीन कुमार और कृष्णा कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।