खगड़िया में हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
बिहार में खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-17 08:17 GMT
खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 107 पर उसराहा-जीरोमाइल के बीच निर्जन स्थान पर कुछ अपराधी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर बोलेरो पर सवार पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पांच देशी कट्टा और भारी संख्या में कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।