साढ़े पांच किग्रा अफीम बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के चित्तौड़गढ जिले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये साढ़े पांच किलोग्राम अफीम बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया;

Update: 2021-04-09 01:31 GMT

जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ जिले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये साढ़े पांच किलोग्राम अफीम बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी (क्राईम ब्रांच) की टीम ने कोटा-चित्तौड़गढ़ फोर-लेन हाइवे पर आरोली टोल नाका पर एक संदिग्ध कार से साढ़े पांच किलो अफीम बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना बेगूं, जिला चित्तौड़गढ़ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहन लाल मीणा उम्र 33 वर्ष निवासी गांव मस्थाना, थाना कवाई, जिला बारां एवं रामचन्द्र मीणा उम्र 27वर्ष निवासी ग्राम रामनिवास पोस्ट मूंडला थाना अटरू के रूप में की गयी।

Full View

Tags:    

Similar News