अमरीकी नागरिकों से ऑनलाइन ठगी के पांच आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के कोतवाली पुलिस ने शहर में एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिये अमरीकी नागरिकों से ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।;
चित्तौड़गढ़ । राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के कोतवाली पुलिस ने शहर में एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिये अमरीकी नागरिकों से ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने आज बताया कि अमरीकी नागरिकों से ऑलाइन ठगी की सूचना मिलने पर जांच के बाद सेतु मार्ग पर कॉल सेंटर में दबिश देकर पुनीत एच प्रसाद , श्रीवत्स देवम अर्जरिया, नीतीश तेली, अमानत उर्फ बंटी और शाकिर हुसैन को गिरफ्तार करके उनसे छह मोबाइल, एक लैपटॉप, छह कंप्यूटर और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये हैं। मुख्य आरोपी गुजरात केे अहमदाबाद निवासी उस्मान पठान की तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी प्रताप सेतू मार्ग पर कुछ समय पूर्व शुरू हुए इस कॉल सेंटर के जरिये अमेरिकियों को रिण मुहैया कराने का संदेश भेजते थे। अमरीकी रिण लोभ में आरोपियों को फोन करते थे, तब ये युवक उनकी कॉल को संचालक को फॉरवर्ड कर देते थे। तब फॉरवर्ड कॉल से संचालक अमेरिकी भाषा में अमेरिकियों को लोन के लिए राशि देने के लिए राजी करके स्वीकृत राशि का कुछ हिस्सा उनके खाते में जमा करवा देता था। उनका खाता चेक करने के लिए उन्हें वॉलमार्ट गिफ्ट कार्ड बनवा उस कार्ड के नंबर एवं पिन नंबर उनसे ले लिया करता था। जिससे उनके बैंक खातों में जमा सारी राशि अपने खातों में ट्रांसफर कर लेता था।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी युवा 15 से 20 हजार के मासिक वेतन पर पिछले कुछ दिनों पूर्व ही गुजरात एवं मध्यप्रदेश से यहां काम के लिए लाए गए थे। सभी की उम्र 20 से 32 साल करीब है। संचालक इन्हें अंग्रेजी भाषा की स्क्रिप्ट व मैसेज तैयार करा कर अमेरिकियों को फंसा कर प्रतिदिन डॉलर में कमाई कर रहा था।