केरल में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह

दक्षिण पूर्व और उससे सटे पूर्व मध्य अरब सागर पर कम दबाव विकसित होने के अनुमान को देखते हुए मछुआरों को 31 मई से चार जून तक मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई;

Update: 2020-05-28 10:04 GMT

तिरुवनंतपुरम ।  दक्षिण पूर्व और उससे सटे पूर्व मध्य अरब सागर पर कम दबाव विकसित होने के अनुमान को देखते हुए मछुआरों को 31 मई से चार जून तक मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि केरल और माहे में 28 और 29 मई को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही एक या दो जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

साथ ही केरल के एर्नाकुलम तथा त्रिशूर जिलों में और लक्षद्वीप के मिनिकोय द्वीप में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ आज एक या दो जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।

Full View

Tags:    

Similar News