कजाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति कोरोना से संक्रमित

कजाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह स्व-एकांतवास में चले गए

Update: 2020-06-18 18:55 GMT

नूर सुल्तान । कजाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह स्व-एकांतवास में चले गए हैं। उनके कार्यालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, "दुर्भाग्य से, 'एल्बासी' (राष्ट्र के नेता) की नवीनतम कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिंता की कोई बात नहीं है। नूरसुल्तान नजरबायेव ने आइसोलेशन में भी काम करना जारी रखा है।"

देश के पहले राष्ट्रपति नजरबायेव ने मार्च, 2019 में पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वह देश की सियासत में आज भी महत्वपूर्ण उपस्थिति रखते हैं।

कजाकिस्तान में कोरोनावायरस के अब तक 15,877 सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं और इस बीमारी से 100 लोगों की मौत हो चुकी है।


Full View

Tags:    

Similar News