फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' का पहला लुक जारी
फरहान अख्तर की आगामी फिल्म 'तूफान' का पहला लुक जारी हो चुका है, जिसमें वह किसी भी पैमाने पर किसी पेशेवर बॉक्सर से कमतर नहीं दिख रहे;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-02 17:48 GMT
मुंबई। फरहान अख्तर की आगामी फिल्म 'तूफान' का पहला लुक जारी हो चुका है, जिसमें वह किसी भी पैमाने पर किसी पेशेवर बॉक्सर से कमतर नहीं दिख रहे हैं।
तस्वीर में फरहान बॉक्सिंग रिंग में खड़े नजर आ रहे हैं, उन्होंने नीले रंग की जर्सी पहन रखी है, जिसमें उनके मसल्स साफ नजर आ रहे हैं।
फरहान ने तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जब जिंदगी कठिन हो तब आपको मजबूत बन जाना चाहिए। इस साल हैशटैगतूफान उठेगा..हम नए साल में प्रवेश कर चुके हैं, ऐसे में यह एक्सक्लूसिव तस्वीर आप सबके साथ साझा कर खुशी महसूस हो रही है। उम्मीद है आपको यह पसंद आएगा।"
View this post on InstagramA post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on
फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकास मेहरा कर रहे हैं। फिल्म खेल पर आधारित है, यह 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।