नागपुर में कोरोना से हुई पहली मौत
कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के चपेट में आने से नागपुर के मायो अस्पताल में भर्ती एक 68 वर्षीय वृद्ध की रविवार को मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-07 01:40 GMT
नागपुर। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के चपेट में आने से नागपुर के मायो अस्पताल में भर्ती एक 68 वर्षीय वृद्ध की रविवार को मौत हो गई।
आईजीजीएससीएच के सूत्र ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित वह व्यक्ति सतरनजीपुरा का निवासी था और उसका विदेशी यात्रा का कोई इतिहास नहीं था। सांस लेने में समस्या के कारण उसे शनिवार को इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों ने उसे तुरंत भर्ती कर जांच के लिये उसके नमूने लिये। मरीज की हालत हालांकि रविवार को खराब होने लगी और उसकी मौत हो गयी।
अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक उसकी जांच रिपोर्ट सोमवार को आयी जिसमें वह कोरोना से संक्रमित पाया गया। गौरतलब है कि नागपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है।