ब्रुनेई में कोरोना से पहली मौत
ब्रुनेई में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जाे देश में इस संक्रमण से मौत का पहला मामला;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-28 11:26 GMT
माॅस्को । ब्रुनेई में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जाे देश में इस संक्रमण से मौत का पहला मामला है।
बोर्नियो बुलेटिन अखबार ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि कोरोना से 64 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी जो चार मार्च को कंबोडिया से आया था। मंत्रालय ने बताया कि उसने लगभग 5,000 लोगों का परीक्षण किया है। देश में कोरोना के 115 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 11 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गये हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को 11 मार्च को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में आज तक 590,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 27,000 से अधिक की मौत हो चुकी है।